0 0
Read Time:7 Minute, 0 Second

भारत जोड़ो यात्रा
भारत जोड़ो यात्रा को कितना समझते हैं आप क्या जानते हैं इस ऐतिहासिक पदयात्रा के बारे में राहुल गांधी देश की सड़कों पर क्यों चल रहे हैं इस यात्रा में इतनी भीड़ क्यों जुट रही है जानते हैं आप या फिर आपको भी ये यात्रा राजनीतिक कारणों के लिए शुरू की गई लगती है आइये आज इसी पर विस्तार से चर्चा करते हैं

मैंने एक तस्वीर देखी जिसमें राहुल को गले लगा कर रोती हुई महिला रोहित वेमुला की मां है, वहीं रोहित वेमुला जिसने हैदराबाद विश्वविद्यालय में जातिवाद के जहर को पीकर आत्महत्या कर लिया था जिसे इस देश की अहंकारी सत्ता ने सरकारी संस्थानों में मर जाने के लिए छोड़ दिया रोहित की मां की राहुल के साथ की ये तस्वीर हैदराबाद की है जब वह भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई राहुल ने उन्हें हजारों की भीड़ में पहचान लिया सामने आई तो गले से लगा ली दरअसल वह इस यात्रा में शामिल होकर देश को बताने आई थी कि इस नफरत और हिंसा के दौर में राहुल ही वह इंसान है जिसका संघर्ष जाति की कुरीति और भेदभाव के खिलाफ है वह इस यात्रा में शामिल होकर पूरे देश को संदेश दे रही थी कि वह लड़ रही है राहुल के मजबूत हौसलों के साथ चल रही हैं ताकि फिर किसी रोहित की मां को संघर्ष के लिए किसी सरकार के आगे गुहार ना लगानी पड़े
भारत जोड़ो यात्रा ऐसे उम्मीदों का गवाह बन रहा है तमाम भीड़ के साथ एक और वीडियो मे देखने को मिला उस भीड़ में कंधे से कंधा मिलाकर सफाई कर्मी भी दिख रहे हैं राहुल उन्हे अपने पास बुला कर कंधे पर हाथ रखकर चल रहे हैं इन से बातें कर रहे हैं इनकी समस्याओं को सुन रहे हैं यही इस देश की तासीर रही है जिसको राहुल ने जिंदा किया है यही वह विरासत है जिसको लेकर वह आगे चल रहे हैं सफाई कर्मियों के साथ चल रहे उनके पीछे फिल्म अभिनेत्री पूजा भट भी दिख रही हैं पूजा भट्ट, सुशांत सिंह और रिया सिंह जैसे अभिनेत्री और अभिनेता भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होकर फिल्म जगत को संदेश दे रहे हैं कि हम लड़ सकते हैं हम जीत सकते हैं और हमें डरने की जरूरत नहीं

राहुल के साथ चलती हुई यह तस्वीरें देश को उजाले की रोशनी से भर रही है लेकिन यह यात्रा केवल चार कदम साथ चलने की नहीं है इस देश की संस्कृति विचार धारा मनुष्यता भाषाएं और धर्मों के सम्मान के लिए है इस यात्रा में शामिल होती महिलाएं, युवा, बुजुर्ग, मनरेगा वर्कर्स, फौज के सिपाही, स्वास्थ कर्मचारी इस देश को उज्जवल भविष्य की राह दिखा रहे हैं यह यात्रा इस देश के अधूरे सपने के लिए है राजीव गांधी का वो सपना जो आज भी अधूरा है
उस यात्रा में एक महाराष्ट्र का वीडियो देखने को मिला जिसमें राहुल सड़क किनारे बैठ कर बच्चों को लैपटॉप चलाना सिखा रहे हैं राहुल बच्चों से बातें की तो बच्चों ने बताया कि उन्हें सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना है लेकिन उनके स्कूल में कंप्यूटर नहीं है और घर पर पर्याप्त संसाधन भी नहीं है राहुल ने अगले ही दिन उनका सपना पूरा कर दिया कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने नया लैपटॉप देकर बच्चों की आगे की मंज़िल आसान कर दी इनके भविष्य को सवारने में एक कदम साथ दिया ।
उस यात्रा मे गौरी लंकेश की मां और बहन भी देखने को मिली वही गौरी लंकेश जो देश में धार्मिक कट्टरपंथी के खिलाफ खड़ी थी जिसे नफरत के सौदागरों ने मार दिया गौरी ने झुकने के बजाय सीने पर गोली खाना पसंद किया गौरी की मां के साथ राहुल ने तस्वीर ट्वीट करके लिखा मैं गौरी लंकेश और उनके जैसे अनगिनत अन्य लोगों के साथ खड़ा हूं जो भारत की सच्ची भावनाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं ,गौरी सत्य के लिए खड़ी थी ,गौरी साहस के लिए खड़ी थी, गौरी स्वतंत्रता के लिए खड़ी थी मैं उन तमाम लोगों के साथ खड़ा हूंँ भारत जोड़ो यात्रा उनकी आवाज़ है जिसको कभी भी चुप नहीं कराया जा सकता भारत जोड़ो यात्रा में विपक्ष के कई नेता भी शामिल हो चुके हैं।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने राहुल को तिरंगा सौंपकर कन्याकुमारी से रवाना किया था बीते दिनों सुप्रिया सुले और आदित्य ठाकरे यात्रा का हिस्सा बने कन्याकुमारी से कश्मीर के लिए निकला राहुल का कारवां अब तक करोड़ों देशवासियों के समर्थन का गवाह बन चुका है और बन रहा है और कई उम्मीदों को बांध रहा है हिंदुस्तान की नई तस्वीर बना रहा है ।
यह यात्रा राजनीतिक नहीं है राजनीतिक कारणों से शुरू की गई होती तो उन राज्यों में चल रही होती जहां पर चुनाव है इस यात्रा का मकसद केवल और केवल देश को एक करना है इसका एकमात्र लक्ष्य देश को अपने भाईचारे और एकता के सूत्र में बांधने का है यह यात्रा देश के लिए है देशवासियों के लिए है राहुल इस यात्रा में करोड़ों लोगों का प्यार समेटकर आगे बढ़ रहे हैं चल रहे हैं !

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *