0 0
Read Time:2 Minute, 48 Second

प्रेस विज्ञप्ति
गलगोटियाज़ कॉलेज में विधायक श्री तेजपाल सिंह नागर द्वारा दो हजार से ज्यादा विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित
ग्रेटर नोएडा, 8 जुलाई 2025
गलगोटियाज़ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी परिसर में दिनांक 8 जुलाई 2025 को उत्तर प्रदेश सरकार की डिजिटल पहल को सशक्त रूप से बढ़ावा देने हेतु तकनीकी सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन “स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना” के अंतर्गत किया गया, जिसका उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को डिजिटल शिक्षा से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाना है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता दादरी विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री तेजपाल सिंह नागर जी ने की। उन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए तथा अपने उद्बोधन में कहा कि “यह योजना हमारे युवाओं को डिजिटल संसाधनों से जोड़ते हुए शिक्षा व रोजगार की दिशा में आत्मनिर्भर बनाएगी और उन्हें बदलते हुए तकनीकी युग के लिए तैयार करेगी।”
गलगोटियाज़ एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमैन श्री सुनील गलगोटिया ने अपने संदेश में कहा, “यह पहल विद्यार्थियों को न केवल डिजिटल संसाधनों से लैस करती है, बल्कि उन्हें भविष्य की तकनीकी चुनौतियों के लिए भी तैयार करती है।”

संस्थान के सीईओ डॉ. ध्रुव गलगोटिया ने इस पहल को डिजिटल इंडिया और विकसित भारत के विज़न की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा, “डिजिटल उपकरणों से सशक्त छात्र वैश्विक प्रतिस्पर्धा, नवाचार, अनुसंधान और उद्यमिता के क्षेत्र में भी अग्रसर होंगे।” उन्होंने माननीय विधायक श्री तेजपाल सिंह नागर जी के सहयोग व प्रोत्साहन के लिए विशेष आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के सामूहिक गायन के साथ हुआ, जिससे वातावरण देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो उठा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *