Abhiraj Singh*
ग्रेटर नॉएडा के सेक्टर अल्फ़ा कमर्शियल के पास बसी झुग्गियों में रहने वाले लोगों को जीवन जीने के लिए जिन सुवधियों की जरूरत है वे उनसे अभी तक वंचित हैं और भटक रहे हैं | जहाँ पूरे सेक्टर में बड़ी बड़ी इमारतें खड़ी हुई हैं वहीँ दूसरी तरफ ऐसी झुग्गी और बस्तियां आज भी मौजूद हैं | बस्तियों में रहने वाले लोग खानाबदोश की तरह जी रहे हैं। जिनके पास न रहने को घर है न ही पेट भरने के लिए कोई स्थायी साधन। बस्ती में रहने वाले निवासी लखन से बात करने पर पता चला कि यह लोग १५ साल ऐसे ही जगह जगह भटक हैं और आज तक इन्हे पक्का मकान नहीं मिल पाया है | वहां रहने वाले सभी लोग कबाड़ को बेचकर अपना खर्च चलाते हैं। यहाँ की स्थिति इतनी ख़राब है कि लोगों के पास पीने को पानी और बाथरूम तक की व्यस्था नहीं है | वाली एक महिला ने बताया कि उनके परिवार में २५ लोग हैं लेकिन राशन दुकान से सिर्फ ५ किलो राशन दिया जाता है, जिसमे गुज़ारा करना नामुमकिन है | पूरे आस-पास की जगह में इतना कूड़ा-कचरा फैला हुआ है की लोगों का रहना मुश्किल है. आये दिन लोग बिमारियों के शिकार हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि हर दो दिन बाद नगर निगम वाले आकर झुग्गियों को उजाड़ कर चले जाते हैं | फिर मजबूरन लोग अलग आशियाना ढूंढते हैं। बस्ती में रहने वाली महिला के अनुसार वे उनका आधार कार्ड नहीं बन प् रहा है। जिससे उनको अनेक समस्याओं का सामना कलारना पद रहा है। उनके बच्चों का स्कूल में एडमिशन नहीं हो पा रहा है |

*Student, BAJMC, I Sem.