प्रशांत पाल
बीएजेएमसी-सेमिटर प्रथम
गलगोटिया विश्वविद्यालय

आज गलगोटिया विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के छात्र पत्रकारिता की बारीकियां समझने के उद्देश्य से दनकौर गए। जहां ग्रामीण क्षेत्रों की सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक विकास के पहलुओं को समझा। ज्ञात हो कि दनकौर भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में एक ग्रामीण क्षेत्र व नगर पंचायत है। सन् 1997 से पहले, दनकौर और जेवर बुलन्दशहर जिले का हिस्से थे। आज दनकौर जेवर विधानसभा क्षेत्र का अहम हिस्सा है।
दनकौर नगर पंचायत एक स्थानीय स्वशासी संस्था है जो शहरी इलाकों में स्थानीय स्वराज को सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार है। यह स्थानीय स्तर पर प्रशासनिक, आर्थिक और सामाजिक विकास के क्षेत्र में कार्य करती है और नगरीय इलाकों के लोगों को सुविधाएं प्रदान करने का कार्य करती है। नगर पंचायत का कार्यभूत सीमा किसी नगरीय इलाके के लिए होता है, और इसका प्रमुख उद्देश्य वहां के विकास और सुधार के लिए किया जाता है।
दनकौर नगर पंचायत की अधिशाषी अधिकारी श्रीमती सीमा राघव है। यह नगर पंचायत 1 अध्यक्ष, 11 वार्ड और 11 सभासद से मिलकर बना हुआ है। वर्तमान में इस नगर पंचायत की अध्यक्षा राजबती देवी है। नगर पंचायत स्थानीय लोगों के स्वशासन का प्रबंधन करती है। चुने गए अध्यक्ष और ईओ एवं अन्य अधिकारियों के माध्यम से नगर पंचायत नगरीय स्थानों के बढ़ते जनसंख्या और विकास के लिए निर्णय लेती है। नगर पंचायत नगर के विकास की योजनाएं बनाती है और इंफ्रास्ट्रक्चर को सुनिश्चित करने के लिए काम करती है। यह सड़कें, बिजली, जल और स्वच्छता के क्षेत्र में सुधार के लिए नगर पंचायत योजनाएं बनाती है और उनको अमल में लाती है।

वर्तमान शीतलहर के विषय पर बात करते हुए मौजूदा अधिकारी गौरव सेनी ने बताया कि हम सर्दी का मौसम आने के पहले ही यह निर्धारित कर लेते हैं कि कौन-कौन सी जगहों पर आलाव जलाया जाएगा। इस समय कुल 22 जगहों पर आलाव का बंदोबस्त किया गया है। ताकि राहगीर लोगों को शीतलहर से राहत मिल सके। हमने अपने यहां एक रैन बसेरा भी बनाया हुआ है जहां बेघर लोग रात्रि में बसर करते हैं। ग्रामीण इलाकों की सफाई पर आगे उन्होंने बताया कि प्रतिदिन सड़कांे, नालियों की सफाई का कार्य किया जाता है और घर-घर जाकर कचरा एकत्रित किया जाता है ताकि पूरे इलाके में गंदगी न रहे। ग्रामीण विकास के मुद्दे पर बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी द्वारा कई योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है जिससे दनकौर का विकास सुनिश्चित होगा।