ग्रेटर नोएडा, 20 जनवरी (निखिल सिंह) : दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में एक ऐसी किताब की दुकान भी है जहां से आप किताब खरीदकर पढ़कर उसे आधे दाम पर वापस कर सकते हैं । कनॉट प्लेस में स्थित अनिल बुक कार्नर के मालिक परितोष ने बताया कि आप उनकी दुकान से खरीदी हुई किताब को पढ़कर आधे दाम पर उन्हें वापस कर सकते हैं ।। यह दुकान कनॉट प्लेस में पिछले साल 55 साल से स्थित हैं ।
यहां पर पाठको के लिए हर तरह की किताबे उपलब्ध हैं । परितोष ने बताया कि आज की युवा पीढ़ी खुद को प्रेरित करने वाली किताबे ज्यादा पसंद करते हैं । यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों का अनिल बुक स्टोर पसंदीदा स्थान हैं । वहा पर किताब खरीद रहे लोगों ने बताया कि जो किताबे उन्हें ऑनलाइन या उनके क्षेत्र में नही मिलती वो यह मिल जाती हैं
इसलिए वह हमेशा यहां आते हैं ।
दुकान के मालिक परितोष ने बताया की 100 में से सिर्फ 10 लोग किताब को वापस करने आते है और यह वही किताबे वापस करते है जो अच्छी स्थिति में होती हैं ।। आज कल के लोगो में हिंदी किताबे पढ़ने की रुचि कम हो गई हैं और उनका झुकाव अंग्रेजी किताबो के प्रति ज्यादा हो गया हैं इसलिए परितोष अपनी दुकान पर इंग्लिश किताबे ज्यादा
रखते है ।
उन्होंने आगे बताया कि ऑनलाइन ऐप आने की वजह से उनकी किताब की बिक्री कम हो गई है लोग आज कल दुकान से किताब खरीदने की बजाय ऑनलाइन ऑर्डर करना ज्यादा सरल समझते है ।। किताबो की बिक्री कम होने के बाद भी परितोष अपने वफादार पाठको के लिए रोज दुकान खोलते हैं ।। पिछले 55 साल से अनिल बुक स्टोर कई लोगो के लिए ज्ञान का
स्त्रोत हैं ।
