0 0
Read Time:2 Minute, 43 Second

ग्रेटर नोएडा, गलगोटिया यूनिवर्सिटी में हर्ष और उल्लास का माहोल बरकरार है। दरअसल बीते रात पीएम ने वर्चुअल मीटिंग के जरिए परतिभागियों से बातचीत की। जहाँ अलग अलग यूनिवर्सिटी और इंस्टिट्यूट से स्टूडेंट्स जुड़े। जिन्हें पीएम से बातचीत के बाद काफी प्रोत्साहन मिला। पीएम ने युवाओं के इनोवेशन से देश का फायदा बताया। हैकेथॉन का पहला दिन तो काफी जोश के साथ गुजरा लेकिन जब पीएम ने सभी को संबोधित करके युवाओं का देश में महत्व बताया तब प्रतिभागियों में अलग उत्साह देखने को मिला। गलगोटिया यूनिवर्सिटी में बाहर से आए कई प्रतिभागियों ने बताया कि 2047 का भारत एक अलग और विकसित भारत होगा।

हमारी एकॉनोमी अच्छी होगी। हम 2047 में विश्व को लीड कर रहे होंगे। प्रतिभागियों ने ये भी बताया कि स्टार्टअप ही भारत का आने वाला कल है। भारत एक युवाओं का देश है और अगर हम कोशिश करें तो मिलकर एक अच्छा स्टार्टअप कर सकते हैं। जिससे देश को विकसित और आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिलेगी। कल पीएम के लाइव मीटिंग के बाद प्रतिभागियों को भरोसा हो गया है कि आगे चलकर सरकार भी स्टार्टअप को सपोर्ट करेगी और बढ़ावा देगी। इससे आगे आने वाली पीढ़ी को भी मदद मिलेगी। आजकल का युवा आइओटी और मसीन लर्निंग पर काम कर रहा है। 21वीं सदी में इंडिया टेक्नॉलजी में काफी आगे बढ़ चुका है। भारत सीएसई का एक हब बन गया है। उदाहरण के तौर पर सुंदर पिचाई आईआईटी खड़गपुर से है। जो कि गूगल के फाउन्डर हैं। ऐसे उदाहरण देश के युवाओं को काफी प्रोत्साहन देता है। कई प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ ये भी बताया कि आगे अगर सरकार हैकेथॉन कराती है तो वे फिर से हिस्सा लेंगे और छात्र ये भी चाहते हैं कि जिन लोगों के पास क्षमता या जुनून है। वो आगे आकार देश के लिए काम करें। जिससे देश आत्मनिर्भर और विकसित होगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *