Read Time:2 Minute, 37 Second










- 1 / 8
- गलगोटिया विश्वविद्यालय में दिनांक 1 अगस्त, 2023 को जनसंचार विभाग द्वारा एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर आईसीएसटीई विश्वविद्यालय लिस्बन, पुर्तगाल के प्रो. मिगुएल क्रेस्पो उपस्थित रहे। छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शोध एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। उन्होंने विद्यार्थियों को शोध प्रविधि एवं शोध पत्र के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। प्रो. क्रेस्पो ने विद्यार्थियों को शोध कार्य के विषय, क्षेत्र, सीमा, संभावनाओं को बताते हुए शोध के विभिन्न आयामों को समझाया। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को शोध कार्य कैसे करें, अपने विषय क्षेत्र में कैसे आगे बढ़े एवं शोध पत्र लेखन किस प्रकार किया जाता है, लेखन के समस्त मापदंडों को विस्तार से समझाया।
- जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. ए.राम पांडे ने प्रो. मिगुएल क्रेस्पो का स्वागत किया और छात्रों को संबोधित करते हुए कहा यह हमारे विभाग और विश्वविद्यालय के लिए सौभाग्य की बात है कि आईसीएसटीई विश्वविद्यालय लिस्बन, पुर्तगाल के प्रो. मिगुएल क्रेस्पो हमारे विश्वविद्यालय आए और विभाग में संचालित प्रोग्रामों को विस्तारपूर्वक निरीक्षण किया। और अपने प्रोजेक्ट पर चर्चा की, और कहा कि आने वाले समय में विश्वविद्यालय के साथ संयुक्त रूप से प्रोजेक्ट पर कार्य करेंगे।
- कार्यक्रम में विभाग के अध्यापगणों में प्रो. ताशा सिंह परिहार, डॉ. भवानी शंकर, डॉ. गजेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ. कुमारी पल्लवी, महक पंडित, सुरूचि अग्रवाल, अपूर्वा शुक्ला, वरूण कुमार, शेखर सिन्हा व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।