Niharika bisht
इजराइल और हमास की लड़ाई रुकने का नाम नहीं लेरही है। वहीं इसी बीच अब इजराइल के प्रधानमंत्री ने ग़ज़ा में जीत तक लड़ने की कसम खा ली है और इस बात से उनकी सेना को लड़ाई में कोई रोक न लगाने का संकेत मिला। इजराइल ने ग़ज़ा के दक्षिणी ग़ज़ा वाले वासियो को खाली करने का आग्रह किया है। जहां ग़ज़ा के अंदर हालत बिगड़ रहे है वहीं दूसरी तरफ इजरायली हवाई हमलों से मौते बढ़ती जा रही है। वहां के लोगों का कहना है कि वह अब किसी भी जगह सुरक्षित नहीं है।
इसी के चलते हमास ने शुक्रवार को दो अमेरिकी नागरिकों को रिहा कर दिया है। उसी रात पत्रकार ने अमेरिका के राष्ट्रपति पर अपने सवालों से निशाना साधा। सवाल पूछते हुए पत्रकार ने कहा कि क्या इजराइल को आक्रमण बाद में करना चाहिए, जिसके जवाब में अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा कि हां हमें बाद में आक्रमण करना चाहिए। वहीं इजराइल के रक्षा मंत्री ने संसदीय बैठक में बोलते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य हमास संगठन को जड़ से उखाड़ देना है और अगर अगली बार लड़ाई को आगे तक खींचा जाएगा।