0 0
Read Time:3 Minute, 56 Second

17 सितंबर 2023

प्रेरणा शोध संस्थान ने आज दिनांक 17 सितम्बर 2023 को प्रेरणा विमर्श 2023 का पोस्टर लांच का आयोजन वाईएमसीऐ ग्रेटर नोयडा में किया। ग्रेटर नोयडा में जितने भी विश्वविद्यालयांे और कालेज में जनसंचार की पढाई होती है उनके विभागाध्यक्षों को निमंत्रित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन गौतम बुध विश्वविद्यालय ग्रेटर नोयडा में 1 से 3 दिसम्बर 2023 तक किया जा रहा है।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के क्षेत्र प्रचार प्रमुख श्री कृपाशंकर जी ने विभागाध्यक्षों का आवाहन किया कि विद्यार्थियों को इस अवसर का उपयोग कर करने के लिये प्रेरित करें जिससे भविष्य में े सकारात्मक सिनेमा और कला के क्षेत्र में अपना और अपने समाज का गौरव बढा़ सकें। उन्होने बताया कि अपने अपने समाज के मूल्यों पर भरोसा कर कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें। प्रोत्साहन के रूप में चित्रभारती फिल्मोत्सव के विजेता प्रतिभागियों को दो लाख रूपये नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

श्री कृपाशंकर जी ने 1 दिसम्बर से 3 दिसम्बर तक चलने वाले कार्यक्रम के पांच आयामों को विस्तार पूर्वक बताया जिसमें लेखक विमर्श, चित्रभारती फिल्मोत्सव, पत्रकार विमर्श के तीन सह आयाम, मीडिया शिक्षक व छात्र विमर्श में तीन आयाम, और डिजीटल माध्यम विमर्श पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगें।

इस अवसर पर भारतीय चित्र साधना के संस्थापक सदस्य अरूण अरोड़ा ने कहा कि भारतीय सभ्यता और संस्कृति के वैश्विक प्रसार एवं प्रचार के लिए फिल्में बहुत ही उपयोगी, सशक्त और प्रभावी माध्यम हैं। पिछले लगभग दस वर्षों में फिल्मों की पटकथा से लेकर निर्देशन तक में बहुत परिवर्तन आया है। फिल्मोत्सव पर चर्चा करते हुए गौतम बुध विश्वविद्यालय की डीन प्रो बन्दना पाण्डेय ने फिल्मों के समाज पर प्रभाव पर चर्चा की। उन्होने आगे बताया कि फिल्मोत्सव में शामिल फिल्मों को तीन श्रेणियों में रखा गया है। जिनमें वृत्त चित्र, कथा फिल्में तथा डॉक्यु ड्रामा हैं। इन फिल्मों की अधिकतम अवधि 20 मिनट तक हो सकती है।

इस अवसर पर गलगोटिया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर आज्ञाराम पाण्डेय, नोयडा विश्वविद्यालय की प्रोफेसर रूचिका गुप्ता, शारदा विश्वविद्यालय के डा धु्रव सभरवाल, आईआईएमटी के प्रो राज मिश्रा सहित विभिन्न संस्थानों के मीडिया प्रोफेसर सुरूचि अग्रवाल, डा. राजीव रंजन तथा सुनील त्यागी, सुभाष तिवारी, मनीष तिवारी, प्रो अरूण उपाध्याय, श्री निखिल शर्मा, श्री विनीत पाण्डेय, श्री प्रमोद चौहान आदि उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *