ग्रेटर नोएडा स्थित गलगोटियाज यूनिवर्सिटी में 14 फरवरी 2023 को राष्ट्रीय सेवा योजना और राष्ट्रीय कैडेट कोर द्वारा 14 फरवरी 2019 को भारतीय जवानों पर हुए पुलवामा हमले को याद करते हुए काला दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल ऑफ मेडिकल एंड एलाइड साइंस के संकाय अध्यक्ष डॉ. पीके शर्मा, जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर ए राम पांडेय, एवं डॉ. निरंजन कौशिक, डॉ. दुष्यंत राणा एवं उपस्थित अन्य मंचासीन अतिथियों ने विश्वविद्यालय की सैक्षणिक परंपरा अनुसार सरस्वती वंदना एवं द्वीप प्रज्वलन के साथ किया।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर पीके शर्मा ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में बड़े ही भाउक अंदाज़ में अपने अनुभव को सबके समक्ष प्रस्तुत किया और बताया कि ” कई लम्हे ऐसे होते हैं जब आपके पास ढूंढने पर भी कोई शब्द नहीं होता। साथ ही एनएसएस और एनसीसी की महत्वता को समझाते हुए उनके दैनिक कार्य पर भी प्रकाश डालते हुए उन्हें सलाम पेश किया।
साथ ही बताया कि हम सभी के लिऐ होली दिवाली एक त्यवहार होता है लेकिन भारतीय सेना के जवानों और उनके परिवार के लिए देश को जब कोई जीत हासिल होती है तब वह दिवाली के समान होता है। अपने वक्तव्य में प्रोफ़ेसर शर्मा ने बड़े ही भावुक अंदाज़ में सैनिकों के बलिदान को याद करते हुए बताया की जिस परिवार में एक बच्चा सेना में रहा होगा 14 फरवरी को पुलवामा अटैक की सूचना मिलने पर उस परिवार का क्या हश्र हुआ होगा इसकी कल्पना बहुत पीड़ादाई है। साथ ही बताया की हमें यह यह संकल्प लेना होगा की हम कम से कम हफ्ते में एक अच्छा कार्य करना होगा ताकि वह अच्छा काम देशहित के लिऐ आत्मसात हो सके।
अंत में प्रोफ़ेसर शर्मा ने NCC और NSS कैडेट्स को शुभकामनाएं देते हुए अपने वक्तव्य को समाप्त किया।
इसके बाद कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए बी.फार्मा के प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों ने 2019 में हुए जवानों पर पुलवामा हमले में हुई साजिश और घटना को अंजाम तक पहुंचाने के लिए काल्पनिक और नाट्य रूपांतरण किया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुऐ छात्र छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति दी जिसमे आस्था शुक्ला की देश प्रेम डांस प्रस्तुति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। साथ ही कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सभ्य साची दत्ता छात्र (बी.फार्मा) ने आर्टिकल 370 पर वकतव्य दिया। कार्यक्रम में चार चांद लगाते हुऐ पत्रकारिता विभाग के छात्र जैदुल हक ने सभी के समक्ष जोरदार नज़्म हाज़िर किया नज़्म के बोल थे ” शोर दहशत दुवाओं की चीखे सुनो, खून में डूबी फजाओं की चीखें सुनो।
कार्यक्रम के अंत में नाटकीय रूपांतरण के दूसरे भाग को रूपांतरित करते हुऐ विंग कमांडर और उनके उच्च अधिकारियों के बीच बातचीत एवं फ़्री हैंड ऑर्डर की मांग तथा सर्जिकल स्ट्राइक तक का सफ़र एवं सभी के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिससे उपस्थित सभी लोगों में देश प्रेम की भावना जाग उठी।
अंत में कार्यक्रम को समाप्ति की ओर ले जाते हुए प्रोफ़ेसर दुष्यंत कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया और सभी उपस्थित लोगों को अपने वक्तव्य के माध्यम से देश सेवा के के बारे में बताया। साथ ही जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ. ए राम पांडेय ने कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा करते हुए सभी लोगों को कैंडल मार्च के
लिये प्रेरित करते हुए विश्वविद्यालय के सी ब्लॉक से ए ब्लॉक तक पैदल यात्रा और कैंडल मार्च का सफ़ल आयोजन किया और लोगों में राष्ट्र प्रेम की भावना जीवंत रखने के लिए और देश के प्रति फर्ज़ निभाने के लिए प्रेरित किया।

