0 0
Read Time:2 Minute, 47 Second

26 जनवरी को दिल्ली में 75वें गणतंत्र दिवस समारोह में होने वाली परेड में गलगोटिया विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा के 5 एनसीसी कैडेट्स का चयन किया गया है। ये छात्र आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत कर्तव्य पथ पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों व परेड शामिल होंगे। पांचों छात्रों का चयन पंचशील बालक इंटर कॉलेज में चल रहे एनसीसी प्रशिक्षण शिवर में किया गया है। ये पांचों छात्र व छात्राएं उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। 

विश्वविद्यालय के एनसीसी प्रशिक्षक अधिकारी दुष्यंत राणा ने बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश से 6 कैडेटों का चयन किया गया है जिसमें से 3 गलगोटिया विश्वविद्यालय से हैं। यह बहुत ही गौरव की बात है। वहीं एनसीसी अधिकारी गार्गी त्यागी ने बताया कि उनकी बटालियन से दो छात्रायों का चयन हुआ है। ये कैडेट्स देश के अलग-अलग एनसीसी निदेशालयों से कठिन चयन प्रक्रियाओं से गुजर कर चुने जाते हैं। उन्होंने बताया कि 40वीं यूपी बटालियन एनसीसी सिकन्द्रराबाद से सरजेंट निशांत, सरजेंट विशांत भाटी व सरजेंट ओमप्रकाश व 31 यूपी कन्या एनसीसी वाहिनी की सरजेंट खुशी कश्यप और सरजेंट रीवा पब्लिक परेड में हिस्सा लेंगे। जिनमें से रीवा पनघेल गार्ड ऑफ ऑनर में हिस्सा लेगी, तथा सभी कैडेट्स परेड में भाग लेंगे। 

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय प्रो0 के0मल्लिकार्जुन बाबू ने चयनित छात्र व छात्राओं एवं दोनों एनसीसी प्रशिक्षण अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह छात्रों की अथक मेहनत और प्रयासों का परिणाम है। इसके साथ विश्वविद्यालय के सीईओं श्री धु्रव गलगोटियों ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय परिवार के लिए गौरव की बात है। छात्रों को राष्ट्र की सेवा और पोषण के लिए एनसीसी और एनएसएस में शामिल होने के लिए प्रेरित किया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *