शिवानी शर्मा, ग्रेटर नोएडा
31 अक्टूबर सोमवार को गलगोटिया यूनिवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा में बॉलीवुड की अदाकारा जाह्नवी कपूर की आने वाली फ़िल्म मिली का प्रचार कार्यक्रम आयोजित किया गया। जाह्नवी कपूर बैंगनी रंग की पोशाक में बेहद खूबसूरत नजर आई।
जाह्नवी अपनी फ़िल्म के प्रमोशन के लिए यूनिवर्सिटी पहुंची। जाह्नवी कपूर की फ़िल्म मिली 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, इसके चलते यूनिवर्सिटी के छात्रों में काफी उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11:30 बजे म्यूजिक बैंड के द्वारा की गई। मूवी का ट्रेलर और गाना भी छात्रों को दिखाया गया। 1:30 बजे जाह्नवी कपूर छात्रों के बीच आई और छात्रों के साथ अपनी बातें साझा की। इसी बीच बर्फ़ को हाथ पर रखने की एक प्रतियोगिता कराई गई, इसमें जीतने वाले छात्रों के साथ जाह्नवी ने अपने गानों पर जमकर ठुमके लगाए। जाह्नवी ने छात्रों का इतना प्यार मिलने पर आभार व्यक्त किया और अपनी इस फ़िल्म को सिनेमाघरों में जाकर देखने की अपील की।