ब्रिटैन में इतिहास रचते हुए सत्ता कंज़र्वेटिव पार्टी के ४२ वर्षीय मुख्य नेता सुनक ने मंगलवार को ५७वे प्रधानमंत्री के रूप में सत्ता संभाल ली। आंकड़ों के मुताबिक सुनक देश के पहले हिन्दू प्रधानमंत्री ही नहीं, पहले एशियाई और पहले भारतवंशी प्रधानमंत्री भी है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा देश संकट की स्थिति में झूझ रहा है, मै गलती सुधारूंगा। संसद के सदन हाउस आफ कॉमन्स में कंज़र्वेटिव पार्टी ने खुद उन्हें नेता के रूप में चूना था। किंग चार्ल्स ३ के हाथो उन्हें प्रधानमंत्री पद का अपॉइंटमेंट लेटर सौंपा गया, प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने डाउनिंग स्ट्रीट में अपना पहला भाषण दिया।
ऋषि सुनक का जन्म इंग्लैंड के सौथेम्पटन नाम के शहर में हुआ था इनके माता पिता भारतीय मूल के थे, जो पूर्वी अफ्रीका में रहते थे। ऋषि ने अपनी पढाई लिंचेस्टर कॉलेज में की तथा दर्शनशास्त्र, राजनितिक ज्ञान और अर्थशास्त्र की पढाई ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी में पूरी की।
इनके पहले भाषण में इन्होने बताया की कवीड -19 के बाद से देश की आर्थिक स्थिति सही नहीं रही और देश को इस संकट से निकालने का प्रयतन करूँगा।